उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए 23 प्रवासी मजदूर,डीसीएम के ट्रक के साथ हुई थी टक्कर

अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के पैदल चलकर अपने घर तक पहुंचने की खबरें आम जनमानस को झकझोर रही हैं।वहीं सड़कों पर सैकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने मंजिल तक पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिक सड़क दुर्घटनाओं का भी निरंतर शिकार हो रहे हैं।कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हो रही मुसिबतें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।उत्तर प्रदेश के औरैया से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां 23 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। सड़क हादसे में इन लोगों की जान चली गई है।हादसा उस वक्त हुआ है जब प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक डीसीएम की टक्कर ट्रक के साथ हुई। घटनास्थल से आ रही पहली जानकारी के मुताबिक हादसे में तकरीबन 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं। औरैया की एसपी सुनीति सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच चुकी है और पुलिस की टीम लगातार राहत और बचाव में जुटी हुई है। घायलों को तत्काल कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सड़क हादसे में मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है।

About Post Author

You may have missed