जहानाबाद में इंटर के रजिस्ट्रेशन में अधिक पैसे मागें जानें पर बच्चों का हंगामा, प्रधानाध्यापक बोले- जांच होगी

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में इंटर के रजिस्ट्रेशन के अधिक पैसे लिए जाने के कारण छात्र और छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। घोसी प्रखंड स्थित घोषी उच्च विद्यालय के छात्र और छात्राओं से रजिस्ट्रेशन में अधिक पैसे के कारण कारण हंगामा किया। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि सरकार द्वारा 515 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित है, लेकिन स्कूल के क्लर्क कौशलेंद्र कुमार 600 रुपए वसूल रहे हैं। इसी पर छात्र और छात्राओं ने हंगामा कर दिया। जब कौशलेंद्र कुमार से इस बात को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई सामान अलग से लाने पड़ते हैं इसलिए अधिक पैसा लिया जा रहा है। जबकि इस स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने एक नोटिस स्कूल में चिपका दी है कि शिक्षा विभाग द्वारा 515 रुपए जो रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है, वही फीस ली जाएगी। उसके बाद भी अगर क्लर्क द्वारा अधिक पैसे लिए जा रहे तो मैं इसकी जांच कराऊंगा। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को सूचित करूंगा, लेकिन जिस तरह से क्लर्क द्वारा मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहा हैं, इसे प्रतीत हो रहा है कि सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ केके पाठक शिक्षा व्यवस्था के सुधार करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरे तरफ शिक्षा विभाग के कर्मी शिक्षा विभाग को किरकिरी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि नामांकन के समय में भी हम लोगों से अधिक पैसा लिया गया था। जब भी कोई फॉर्म भरने की बात आती है तो इस पर स्कूल में अधिक पैसे वसूले जाते हैं। अब देखना है कि शिक्षा विभाग पदाधिकारी इस घटना पर क्या संज्ञान लेते हैं या आने वाला समय ही बताएगा।

About Post Author

You may have missed