मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में कुल्लू में बिहारी मजदूरों का हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना। बिहार में पत्रकार और यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में भी मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। बिहार के मजदूरों ने रैली निकालकर पत्रकार की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इस दौरान बिहार सरकार से मांग की है कि पत्रकार मनीष कश्यप की रिहाई की जाए। बिहार के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए भटक रहे हैं, राज्य सरकार सिर्फ गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार की तानाशाही इस कदर बढ़ गई है कि जो भी व्यक्ति आम मजदूरों की आवाज उठाए उसे जेल में डाला जा रहा है। जब पत्रकार मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हो रही मारपीट का मामला उठाया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकार मनीष कश्यप हमेशा मजदूरों के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। अब मजदूर उनके साथ खड़े हैं और जगह-जगह उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा है। मजदूर मनीष कुमार सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिहार में किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में देश के अन्य राज्यों में काम खोजने के लिए जाना पड़ता है। बिहार सरकार राज्य के लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करे, ताकि उन्हें इस तरह से दूसरे राज्यों में ना भटकना पड़े।

About Post Author

You may have missed