फतुहा के महारानी चौक पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

फतुहा, बिहार। बीते देर रात महारानी चौक पर अज्ञात वाहन के टक्कर से वाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन एक युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ हीं घंटे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक गोविंद पुर में किराए के मकान में रहने वाला अरुण कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। जख्मी युवक गोविंद पुर का गोलू कुमार है। बताया जाता है कि मृतक बिजली डेकोरेशन का काम करता था।

बताया जा रहा हैं कि वह अपने साथी गोलू कुमार और छोटु कुमार के साथ बिजली का डेकोरेशन का कार्य पुरा कर वाइक द्वारा घर लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन के टक्कर से मृतक व गोलू जखमी हो गया। तीसरा साथी छोटु कुमार बाल बाल बच गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

About Post Author

You may have missed