समूह चलाने वाली महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 1.29 लाख रुपये

फतुहा। मंगलवार को दोपहर बाद शीशामील मुहल्ले के काली स्थान के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से एक लाख उनतीस हजार रुपये की थैली छीन लिया तथा फायरिंग कर बाजार में दहशत फैलाते हुए दनियावां की ओर भाग निकले। यह तो संयोग था कि पीड़ित महिला के साथ-साथ चल रही एक अन्य महिला के 72 हजार रुपए लूटने से बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिला से पूछताछ की तथा बदमाशों के खोज में दनियावा की ओर चली गई। समाचार लिखे जाने तक बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी जारी थी। पीड़ित महिला शीशा मील मुहल्ले की सुनैना देवी के अनुसार यह पैसा उज्ज्वीन स्मॉल फाइनेंस कम्पनी में जमा करने जा रही थी। महिला के अनुसार वह छोटी लाइन बाजार में इस बैंक से लोन लेकर समूह चलाती है तथा समय-समय पर समूह के सदस्यों से पैसे कलेक्शन कर बैंक में जमा करते हैं। उसके अनुसार मंगलवार को दो लाख 1788 रुपये कलेक्शन किए गए थे। इस पैसे में से एक लाख 29 हजार 664 रुपए उसके पास थे जो एक प्लास्टिक के थैले में रखकर बैंक ले जा रही थी। वहीं बाकी के 72 हजार रुपए एक अन्य महिला नोहटा निवासी कांति देवी के पास था। दोनों महिला बैंक जाने के लिए जैसे ही घर से निकलकर सड़क पर काली स्थान के निकट पहुंची वैसे ही घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने आगे से बाइक लगाकर पीड़ित महिला सुनैना देवी को गिराने की कोशिश की। महिला जैसे ही झुकी वैसे ही बदमाशो ने उसके पैसे की थैली छीन लिया। महिला जब चिल्लाई तो बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने उसके पास ही फायरिंग कर दी और आगे बैठे बदमाश बाइक को लेकर दनियावा की ओर भाग गया। पीड़ित महिला के अनुसार दोनों बदमाश गमछी से अपने मुंह बांधे हुए थे। महिला के अनुसार उज्जीवन बैंक के अधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।
