सासाराम में कांव नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, नदी किनारे खेल रही थीं दोनों

सासाराम । जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव में कांव नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मरने वालों में शशि कुमार सिंह की बेटी महिमा कुमारी (4) व अमरथा गांव की ममता कुमारी (5) है।

जानकारी के अनुसार, कांव नदी के किनारे खेलने के दौरान दोनों नदी के गहरे पानी में चल जाने से डूब गई। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एक-साथ दो बच्चियों की मौत से अमरथा गांव में मातम पसर गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों बच्चियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed