ट्विटर का नाम, लोगो और URL चेंज : नीली चिड़िया की हुई छुट्टी, नया नाम हुआ ‘X’

नई दिल्ली। ट्वीटर की पहचान से जुड़ी नीली चिडिया अब उड़ चुकी है। सालों से कंपनी के साथ जुड़ी हुई ये पहचान अब बदल गई है। बता दे की ट्विटर का नाम, लोगो और URL सब बदल दिया गया है। मस्क ने ट्विटर की ब्रांड इमेज और लोगो बदलकर X कर दिया है, जिसके बाद ट्विटर पर अब कंपनी के प्रोफाइल में X दिखाई दे रहा है। वही इसके बाद जब यूजर्स ट्विटर ओपन करेंगे, तो सीधा X लोगो के साथ ट्विटर ओपन होगा, जहां निली चिडियां की जगह पर अब X नजर आ रहा है। इसकी एक झलक ट्विटर के हेडक्वार्टपर पर भी दिखी थी। बता दे की एलन ने X.com को सीधा ट्वीटर.com से जोड़ दिया है। यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। एलन मस्क ने कहा कि हम ट्वीटर की रीब्रांडिंग करने जा रहे हैं। अब ट्विटर का लोगो बदलकर निली चिडियां से X कर दिया जाएगा। इसे आज ही को लाइव किया जाएगा। बता दें ट्विटर के लोगो को बदलने से पहले ही मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी है। उन्होंने प्रोफाइल पिक में ‘X’ लोगो लगाया है। मस्क ने एक वीडियो को भी पिन किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है। X एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो सब कुछ डिलीवर कर सकता है। पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी।

About Post Author

You may have missed