पीएमसीएच में तेज हवा के कारण पेड़ गिरा, बिजली सेवा कई घंटों तक रही बाधित

पटना। पीएमसीएच कैंपस में तार पर पेड़ गिरने से करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही। इसकी वजह से ओपीडी, ईएनटी, आई विभाग, अधीक्षक कार्यालय आदि में बिजली गुल रही। इससे सबसे अधिक परेशानी ओपीडी में चिकित्सकों को मरीज देखने में हुई। खिड़कियां खोली गईं तो कुछ को मोबाइल टॉर्च की भी मदद लेनी पड़ी। वैसे बारिश होने की वजह से अन्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या कम थी। चिकित्सकों का कहना है कि ओपीडी में जेनरेटर की सुविधा भी नहीं है। इस वजह से परेशानी बढ़ गई थी। सुबह 10 से ही बिजली नहीं थी। बरसात के बाद निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है। एनएमसीएच की इमरजेंसी, शिशु रोग विभाग और नेत्र विभाग के पास पानी जमा हो गया। बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे निकला। अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि संप हाउस में तीन मोटर लगे हैं। तीनों मोटर को दुरुस्त रखने को कहा गया है।

About Post Author

You may have missed