बिहार में एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों से करे यात्रा, रेलवे ने शुरू की पुरानी व्यवस्था

बिहार। भारतीय रेलवे भारत के सभी रेल यात्रियों को नए साल पर बड़ी सौगात देने जा रही है। बता दें कि देश में स्थिति सामान्य होने के बाद अब भारतीय रेलवे एक बार फिर से अपनी पुरानी कार्यशैली पर लौट रही है इसी क्रम में नए साल में भारतीय रेलवे ने बिहार के रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा देने का निर्णय लिया है। वही नए साल में आगामी 1 जनवरी से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों के जनरल कोचों में अनारक्षित टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। इस सम्बन्ध में वाराणसी रेल मंडल की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

देखिए बिहार के उन ट्रेनों की सूची जहां अनारक्षित टिकटों से हो सकेगी यात्रा
15054-15053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
15113-15114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
15105-15106 छपरा- नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
15083-15084 फर्रुखाबाद- छपरा-फर्रुखाबाद
बिहार के रेल यात्रियों के तरफ से लगातार अनारक्षित टिकट शुरू किए जाने की मांग हो रही थी और इसी को देखते हुए रेलवे ने यह व्यवस्था फिर से शुरू की गई है। इसके साथ-साथ आरक्षित टिकट महंगे होने के कारण रोज यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद अब अनारक्षित टिकट यानी चालू टिकट से ग्राहकों को राहत मिलेगी। वही इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से जनरल कोचों में यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकटों के झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ-साथ अब एक कोच में 150 यात्री रेल यात्रा कर पाएंगे।