मैट्रिक के रिजल्ट के लिए 27 से शुरू होगा टॉपर वेरीफिकेशन, 31 तक रिजल्ट जारी करने में जुटा बोर्ड

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 87 फ़ीसदी से अधिक परीक्षार्थियों में सफलता प्राप्त की। वहीं अब इंटरमीडिएट परीक्षा की समाप्ति के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है। शनिवार को ही आनंद किशोर ने कहा था कि बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी कर सकता है, वहीं अब मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बोर्ड ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। जानकारी के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है लेकिन बीच में होली के त्यौहार को लेकर छुट्टी के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है ऐसा माना जा रहा है कि त्योहार के समाप्ति के बाद तुरंत ही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर देगा और परीक्षार्थी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फरवरी, 2024 में हुई थी. वहीं, इसका रिजल्ट 31 मार्च, 2024 तक जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़ी सूचना सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी दी जाएगी। इस साल 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी। बिहार बोर्ड लगातार 5 सालों से 10वीं, 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी कर रहा है। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने फिलहाल मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ा कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो बोर्ड हर हाल में 31 मार्च तक रिजल्ट जार कर देगा यानी  30 या 31 मार्च 2024 को 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा। होली के बाद रिजल्ट जारी होने से स्टूडेंट्स रंगों का त्योहार हंसी-खुशी मना सकते हैं। इस साल 16 लाख 94 हजार स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी। बिहार बोर्ड कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद टॉपर वेरिफिकेशन किया जाता है। बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर वेरिफिकेशन प्रोसेस 27 मार्च, 2024 से शुरू होने की संभावना है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 के बीच हुई थी। माना जा रहा है कि इंटर की तरह 10वीं में भी टॉप 20 टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा।  इसके बाद ही बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा पर की जाएगी।

About Post Author

You may have missed