संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में राज्यसभा में प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसद पूरे सत्र से निष्कासित, सभापति ने की कार्रवाई

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को गुरुवार को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान ओ ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक आ गए। इसके बाद उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया। साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई। राज्यसभा से डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव भाजपा की तरफ से सासंद पीयूष गोयल ने पेश किया। बताया गया है कि संसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास वेल तक पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की कोशिश की। इसी के बाद टीएमसी सांसद को निलंबित करने का प्रस्ताव सदन में लाया गया। इसके बाद धनखड़ ने घोषणा की डेरेक ओब्रायन इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाते हैं। इस घोषणा के बाद विपक्षी सदस्य आसन के निकट आकर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘डेरेक का निलंबन नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच ही सभापति ने प्रश्नकाल आरंभ करने की कोशिश की। हालांकि विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। लिहाजा, सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 05 मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
संसद सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इसी दौरान कुछ सदस्य सभापति के करीब वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य ‘गृह मंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो’ जैसे नारे लगा रहे थे। विपक्षी सदस्यों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए सभापति ने उनसे कई बार वेल से दूर रहने का आग्रह किया। एक बार तो उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओब्रायन के आचरण को अनुशासनहीता करार दिया और उनका नाम लेते हुए उन्हें सदन से बाहर चले जाने को कहा। इसके बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा और ओब्रायन सदन में ही रहे। ब्रायन को पिछले मानसून सत्र से भी सस्पेंड कर दिया गया था। तब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि, बाद में इस मुद्दे पर वोटिंग न कराने को लेकर सभापति धनखड़ ने अपना आदेश वापस ले लिया था और उन्हें डेरेक को सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।

About Post Author

You may have missed