वन प्रमंडल रोहतास द्वारा क्विज में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली विनीता को विद्यालय ने किया सम्मानित

तिलौथू(रोहतास)वन प्रमंडल रोहतास के द्वारा कराये गए पर्यावरण सम्बन्धित प्रश्नोतरी, चित्रांकन व लेखन प्रतियोगिता में तिलौथू सरस्वती विद्या मंदिर को छात्रा विनीता कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी में विद्यालय ने विनीता को शनिवार को सम्मानित किया। गत सप्ताह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत वन प्रमंडल रोहतास द्वारा 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया था । इस वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत जिले में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । यह प्रतियोगिता तीन समूह निबंध, चित्रकला तथा प्रश्न मंच में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था । इन चारों विद्यालयों से प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के एक छात्रा विनीता कुमारी ने तीनों ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को जिले के एबीआर फाउंडेशन स्कूल सासाराम में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में घोषित किया गया। जिसमें स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के कुल ग्यारह छात्र छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहां पर भी इन्हें डीएफओ के हाथों सम्मानित किया गया था। इन सभी ग्यारहों छात्र छात्राओं को शनिवार को विद्यालय द्वारा भी सम्मानित किया गया। प्राचार्य जंगलेश चौरसिया ने बताया कि छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं तप विद्यालय के शिक्षकों को भी गर्व होता है। इन सभी प्रतिभागियों को विद्यालय और बेहतर करने की शुभकामना देता है। कार्यक्रम में विद्यालय के कोषाध्यक्ष केवल कुमार, अनिल कौशल , शशी रंजन सिंह , सर्वेश चंद्र मिश्र सहित कई छात्र छात्रा मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed