October 28, 2025

मोतिहारी में बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पोल में बांधकर पीटा, बेहोश होने तक की पिटाई

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। गांव वालों का कहना है कि हमने उसे बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक को रस्सी से पोल पर बांधा गया है। उसके चारों ओर भीड़ है जो उसे पीट रही है। पिटाई के बाद भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव की है। पोल में बांध कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र में परशुरामपुर गांव की है। गांव वालों ने बताया कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है। इसी बीच रविवार की रात तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पशुरामपुर निवासी सुनर साह के दरवाजे पर लगी बाइक को तीन चोर मिलकर चोरी कर रहे थे। इसी बीच गांव वालों की नजर उस पर पड़ गई, फिर ग्रामीणों ने सभी को खदेड़ दिया और मौके से एक चोर को पकड़ लिया। लेकिन दो चोर भागने में सफल रहे। पकड़े गए चोर को ग्रामीण ने बिजली के पोल में बांधकर पहले पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को पकड़कर 112 की पुलिस को सूचना दी। जिसे थाना लाया गया है। उसने पूछताछ में अपना नाम बिट्टू बताया है। वह इसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर के बहरूपिया गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके दो और साथी भी थे जो भाग गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed