December 7, 2025

16 सितंबर को पटना के आठ सिनेमाघरों में 75 रुपए में मिलेगी फिल्म की टिकट, जाने क्या क्या होगा खास

पटना। मोबाइल और टीवी पर आप चाहे जितनी फिल्‍में देख लें, लेकिन सिनेमा हाल के बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने का मजा ही कुछ और है। यह मजा तब और बढ़ जाता है, जब आप किसी मल्‍टीप्‍लेक्‍स की आरामदेह सीटों पर बैठकर फिल्‍म देखें, शानदार तस्‍वीरों और जबर्दस्‍त इफेक्‍ट वाले साउंड सिस्‍टम का चमत्‍कार भी इसमें जुड़ जाए। सिनेमा का ऐसा अनुभव तो हर कोई लेना चाहता है, लेकिन कई बार इसमें जेब की दिक्‍कत आड़े आ जाती है। लेकिन, अब आपको आधी कीमत पर मल्‍टी प्‍लेक्‍स में सिनेमा देखने का मजा मिलने वाला है। 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 75 रुपये में सिनेमा देखा जा सकता है। बिहार के 100 सहित देश के 4000 सिनेमाघरों में दर्शक इस सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। इसकी घोषणा फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की इकाई मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से की गई है।
पटना के आठ और बिहार के 100 सिनेमाघरों में मौका
इंडियन मोशन पिक्चर्स की कार्यकारिणी के सदस्य निशांत उज्जवल ने कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की यह घोषणा सराहनीय है। मल्टीप्लेक्स में सिनेमा का न्यूनतम टिकट 150 रुपये में मिलता है। हालांकि 16 सितंबर को यह 75 रुपये में उपलब्ध होगा। बिहार में 100 से अधिक सिनेमाघर हैं, जिसमें पटना में आठ हैं। सभी सिनेमाघरों में 16 सितंबर को 75 रुपये में टिकट उपलब्ध होगा। फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम ने कहा कि हिंदी सिनेमा जिस हालात से गुजर रहा है उसमें सबसे बड़ी चुनौती यही है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक वापस लाया जा सके। ऐसे में पहली बार इस तरह की पहल की गई है, यह स्वागत योग्य है।

You may have missed