पटना में स्टेशनों पर से यात्रियों के सामानो की चोरी करने गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर आये दिन रेल यात्रियों को निशाना बनाकर उनके सामानो की चोरी और चेन, मोबाईल को शातिराना ढंग से गायब करने शिकायत मिल रही थी। गिरोह के सदस्यों द्वारा लगातार घटनाओ को अंजाम देकर फरार होने की शिकायतें रेल थानों में दर्ज हुई थी। तमाम शिकायतों के आधार पर रेल पुलिस ने अपनी पैनी निगाह प्लेटफॉर्म और उसके आसपास रखने शुरू कर दिया। इसी कड़ी में रेल पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया की यह अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जो बिहार के कई स्टेशनों पर लोगो के चेन, मोबाईल और सामानों को चुराकर फरार हो जाते थे। रेल पुलिस ने पहली कामयाबी डिहरी स्टेशन पर पाया। जहाँ इस गिरोह के तीन सदस्य और एक गया स्टेशन पर मिहला के चेन काटकर फरार होने पर सीसीटीवी के जद में आने से आशीष दत्ता पाइक पकड़ा गया। इसके पास से महिला के गले से कटा सोने का चेन और एक कटर बरामद हुआ है। वही रेल एसपी ने बताया की पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में अपराधियों ने बताया की दक्षिण 24 परगना का तारक चंद मांझी इस गिरोह का सरगना है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार सभी शातिर अपराधी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच सोने के चेन, छः मोबाईल और कटर बरामद किया है। फिलहाल इस गिरोह के सरगना सहित कुल सात शातिरों के गिरफ़्तारी से ट्रेनों और स्टेशनों पर होने वाली चोरी की घटनाओ में कमी आने की आशंका जताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed