पटना में डॉक्टर के घर को चोरो ने बनाया शिकार, ताला तोड़कर की लाखों की चोरी

पटना। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी की रहने वाली डॉक्टर अंकिता के घर में लाखों की चोरी हो गई। अंकिता अपने पूरे परिवार के साथ होली खेलने अपने गांव गई थीं। अंकिता को चोरी की सूचना उनके मकान मालिक ने उन्हें फोन पर दी। जिसके बाद अंकिता पटना पहुंची। अंकिता ने बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कराया है। अंकिता ने बताया कि वो होली में अपने पूरे परिवार के साथ हाथीदह अपने गांव गई थी। जिस घर में वो रहती मैं रहती हूं उसी घर में बगल के फ्लैट में उनके मकान मालिक भी रहते है। होली में इनका घर खाली था। इसी का फायदा उठा कर चोर मेरे घर में घुस गए। चोर घर से 10 लाख के गहने और 30 हजार रुपया कैश, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। मेरे मकान मालिक जब मेरे घर की तरफ टहल रहे थे तो उन्होंने देखा की मेरी स्लाइडर खिड़की खुली हुई है। उन्होंने आवाज लगाया। कोई नही आया। खिड़की से घर में देखा तो समान बिखरा पड़ा था और अलमारी भी खुला हुआ था। उन्होंने मुझे फोन किया। मैं पटना आई और देखा की मेरा समान और सारा गहना गायब हैं। जिसके बाद मैने थाना में मामला दर्ज कराया। बुद्धा कालानी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का केस दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस बल के साथ एफएसएल की टीम काे माैके पर भेजा गया। टीम ने घर के ताले से लेकर अलमारी तक से सैंपल कलेक्ट किया है। टीम ने फिंगरप्रींट के निशान को साक्ष्य के रूप में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक 4 लोग के इस घर में घुसने के निशान मिल रहे हैं। टीम को 4 लोगों के फिंगरप्रिंट मिले हैं। पुलिस अब आसपास के दुकान रोड और घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंघाल रही है। ये चोरी होली की रात को होने का शक है। पुलिस पहले उसी दिन के फुटेज को देख रही है।

About Post Author

You may have missed