बिहार में सुधा दूध के दाम बढ़ने के बाद सुधा के अन्य प्रोडक्ट्स के भी बढ़े दाम, जाने नई कीमत

पटना। बिहार सहित पुरे देश में अभी महंगाई अभी आम लोगो के जेब पर भारी असर पड़ रहा है। इसी बीच अब बिहार में सुधा के कई प्रोडकट पर कीमत बढ़ गए हैं। जानकारी के अनुसार, बिहार में पिछली दिनों दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई थी इसी बीच यह खबर निकल के आ रही है, की बिहार में अब सुधा के अन्य प्रोडकट के दाम में भी वृद्धि हो जाएगी। दूध की कीमतों के साथ-साथ सुधा के दूसरे मिल्क प्रोडक्ट की कीमतें भी बढ़ने जा रही हैं। सुधा अपने मिल्क प्रोडक्ट की कीमतें भी बढ़ा रहा है। जिसमे पनीर से लेकर पेड़ा, गुलाब जामुन, बालूशाही, मिल्क केक की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि घी, मक्खन, लस्सी, दही की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

जानिए क्या होगी नई कीमत

खबरों के अनुसार सुधा के दूसरे मिल्क प्रोडक्ट की बढ़ी कीमतों के अनुसार 200 ग्राम वाले पनीर का पैकेट अब 75 में मिलेगा। वही पहले इसकी कीमत 70 रुपए थी। इसके साथ साथ ढाई 100 ग्राम पेड़ा और मिल केक के पैकेट की कीमतों आपको 108 रुपए देनी पड़ेगी जो की पहले 100 रुपए थे। एक किलो गुलाब जामुन अब 10 रुपये ज्यादा महंगा मिलेगा। पहले इसकी कीमत 220 रुपये थी अब 230 रुपये होगी। बालूशाही की कीमत में भी इतना ही इजाफा किया गया है। यह सभी प्रोडक्ट की कीमत 12 नवम्बर से लागू होगी।

About Post Author

You may have missed