खबरें फतुहा की : रंजीत यादव जिलाध्यक्ष मनोनीत, गेहूं के फसल में लगी आग

रंजीत यादव लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष मनोनीत
फतुहा। सोमवार को रंजीत यादव को लोजपा (रामविलास) का पटना पूर्वी से मेन विंग में जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया है। इसके पहले वह युवा शाखा के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत थे। उनके मनोयन से श्रवण कुमार, राणा रघुवीर यादव, संजीत यादव, चुन्नी यादव, दिलीप पासवान, रंजीत पासवान, दीपसकल पासवान, फुलन कुमार व पवन कुमार ने बधाई दी है।

गेहूं के फसल में लगी आग, हजारों रूपये का नुकसान
फतुहा। सोमवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के निशिबुचक गांव के पास एक खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लग गयी। आग लगने से करीब 10 कट्ठा में लगे गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गयी। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। कल्याणपुर निवासी राजेन्द्र पासवान व राम प्रवेश पासवान ने बताया कि खेत के उपर से गुजर रहे तार में हुई स्फुलिग के चिंगारी से फसल में आग लग गई। इस आग लगी की घटना में करीब 15 हजार रुपए की नुकसान हुई है।

You may have missed