कैमूर में मंदिर में चोरी से पहले 7 कुत्तों को दिया ज़हर, जानिए पूरा मामला

कैमूर, बिहार। कैमूर में एक मंदिर में चोरी करने घुसे चोरों ने खुद के बचाव के लिए क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। चोरी के काम में कोई बाधा न पहुंचे, इसके लिए उन्होंने मंदिर के आसपास रहनेवाले 7 डॉग्स को जहर देकर मार दिया। डॉग्स को जहर देकर मारने के बाद चोरों ने आराम से मंदिर का दरवाजा तोड़ा। फिर दानपेट्‌टी खोलकर उसमें रखे करीब 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मंदिर के पुजारी को सुबह हुई, जब वो पूजा करने आए। इसके बाद चोरी की सूचना भभुआ रोड के GRP थाने को दी गई। बाद में GRP और मोहनिया थाना ने मंदिर पहुंचकर जांच की। GRP थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया, ‘चोरी के मामले में जांच की जा रही है। जल्द खुलासा होगा।

मां काली का यह मंदिर मोहनियां में रेलवे माल गोदाम रोड के GRP थाना कैंपस में स्थित है। घटना के संबंध में मंदिर के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर दानपेट्‌टी से 15 से 20 हजार रुपए की चोरी की है। मंदिर के अगल-बगल में रहने वाले 7 निरीह प्राणियों को भी जहर देकर मार दिया है। यह निरीह प्राणी मंदिर में आरती होने के बाद प्रसाद लेने के लिए रहते हैं। इनको भी चोरों ने नहीं बख्शा। मैं प्रशासन से मामले के जल्द से जल्द खुलासे की मांग करता हूं।

About Post Author

You may have missed