तमिलनाडु में हमारे लोग मारे जा रहे और तेजस्वी वहां जाकर जन्मदिन का केक खा रहे हैं : विजय सिन्हा

  • तमिलनाडु हिंसा मामले में बजट सत्र के चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

पटना। विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भाजपा विधायकों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या के मामले को सदन में उठाया। इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के बेटे की जिस तरह से बर्बरता पूर्ण हत्या कर दी गई। सूचना यह भी है कि इसमें दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस गंभीर विषय पर बिहार सरकार मौन है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी आज सदन में नहीं आए और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा भाजपा, बिहार सरकार से मांग कर रही है कि वह इस मामले पर जवाब दें। इस गंभीर विषय पर चर्चा जरूर होनी चाहिए। आज बिहार के अंदर पेपर लीक, शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई, रोजगार की बात को लेकर हम लोगों ने कार्य स्थगन की मांग उठाई लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक और तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या हो रही है। वहीं दूसरी ओर यहां के उपमुख्यमंत्री जो कि यहां अपने पिता का सोने का चम्मच लेकर जन्मदिन लिए वह जाकर वहां पर केक काट रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं। इस पर चर्चा करनी चाहिए और खुलकर इसका विरोध करना चाहिए हम लोग सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग करते हैं।
बिहार में 78 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार : विजय सिन्हा
हम लोगों ने कहा कि बेरोजगारी के कारण हमारे नौजवान बाहर जा रहे हैं और उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। लेकिन, सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही। आज बिहार में 78 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। इंटर और मैट्रिक के दो करोड़ 98 लाख लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं। बीपीएससी में 49 हजार, बीटीएससी में 12000 और बीएसएससी में 63900 पद पर अधियाचना ही भेजी गई। कई पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं निकाल रही। विजय सिन्हा ने कहा कि इतना ही नहीं सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली के मामले को भी बिहार सरकार ने लटका कर रखा है। उपमुख्यमंत्री ने 10 लाख और मुख्यमंत्री ने 10 लाख रोजगार की घोषण थी। दोनों मिलकार 20 लाख हुए। इसमें से अगर पांच लाख रोजगार भी सरकार दे दे तो तो कम से कम बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यहां के नौजवान रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। और ना उनकी हत्या होती।

About Post Author

You may have missed