लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव, बढ़ सकती है डिप्टी सीएम की मुश्किलें

पटना। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे तीखे सवाल पूछेगी और तेजस्वी ईडी के सभी सवालों का जवाब देंगे। लैंड फॉर जॉब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने तेजस्वी यादव को आज को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। बुलावे के बाद तेजस्वी दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उन्हें ईडी के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले बीते 25 मार्च को सीबीआई ने तेजस्वी यादव के दिल्ली में पूछताछ की थी। गिरफ्तारी के डर से तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे, लेकिन जब सीबीआई ने तेजस्वी को भरोसा दिलाया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे। इस मामले में सीबीआई, और ईडी लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती और तेजस्वी से पहले भी पूछताछ कर चुके हैं। 25 मार्च को ही ईडी ने मीसा भारती से करीब सात घंटों तक पूछताछ की थी। यूपीए की सरकार में लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नियुक्ति घोटाला हुआ था। लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए गलत तरीके से लोगों को रेलवे में नौकरी दी और नौकरी देने के बदले उनसे जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी। वही अब ईडी ने भी अपनी जांच तेज कर दिया है और लालू परिवार के लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है।

About Post Author

You may have missed