गोपालगंज में बीजेपी पर बरसे तेजस्वी, अमित शाह से कहा- बिहारियो की फ़िक्र है तो विशेष राज्य का दर्जा दें

  • अपने गांव में गिनाई महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां, कहा- दो महीने में नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू हो गया
  • स्वास्थ्य विभाग में अगले कुछ दिनों में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी : तेजस्वी यादव

गोपालगंज। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार अपने गांव गोपालगंज पहुंचे। उन्होंने थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने नौकरी पर बात करते हुए कहा कि बिहार में नई सरकार का गठन हुए दो महीने ही हुए हैं। इस 2 माह में लोगों को नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू हो गया है। तेजस्वी ने घोषणा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अगले कुछ दिनों में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। उनकी सरकार युवाओं की बात करती हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्प है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार के पूर्णिया में आए थे। लेकिन यहां पर वे काम की बात नहीं बल्कि बेकार की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा की अगर अमित शाह को बिहारियो की फ़िक्र है तो वे बिहार को विशेष राज्य का पैकेज देने की घोषणा करते। तेजस्वी यादव ने अमित शाह से पूछा कि पीएम मोदी ने पूर्णिया में बड़ी बड़ी घोषणा की थी। उन घोषणाओं का क्या हुआ। वही तेजस्वी यादव ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि कल शाम को 6:30 बजे लालू नीतीश सोनिया गांधी से मिलेंगे। बता दे की, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के थावे पहुंचे हुए हैं।

About Post Author

You may have missed