तेजस्वी का बड़ा हमला-‘खूंखार अपराधियों की पार्टी के सरगना है नीतीश कुमार’
बिहार में अपराध पांव पसार रहा है। आपराधिक वारदातें सूबे को दहला रही हैं और सरकार विपक्ष के निशाने पर है। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से सुशासन भी सवालों के घेरे में है। साथ हीं कई घटनाओं में विपक्ष ने सरकार में शामिल लोगों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है। बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. इस बीच बिहार में एके 47 मिलने का मुद्दा हॉटकेट बना हुआ है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं नीतीश कुमार और उनके मंत्री-नेताओं पर. तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार का एक विधायक बिहार में एके 47 का धंधा करता है.तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि ख़ूंख़ार अपराधियों की पार्टी के सरगना है नीतीश कुमार. विगत दो महीने में इनके 2 MLC और MLA विपक्षी नेताओं के हत्याकांड में सम्मिलित है. एक विधायक AK-47 का धंधा करता है. इनके नेता बलात्कार,हत्या और शराब तस्करी में संलिप्त है.फँसने पर नैतिक कुमार इन्हें बचा देते है तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में भी बिहार में बढ़े अपराध का ही मुद्दा उठाया है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. उस फोटो पर लिखा है कि बिहार में गुंडों की बहार है ३. नीतीश की जो सरकार है.