तेजप्रताप यादव का सीएम नीतीश को ऑफर, बोले- वे चाहे तो आ सकते हैं, उनका स्वागत है

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव अपने बयानों से बिहार की सियासत में चर्चे में रहते हैं। तेज प्रताप अपने नये नये लुक के लिए भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने पान मसाला के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद के साथ आने के आफर दिया है। इसके साथ ही युवाओं से अपील की है कि वे पान मसाला की जगह मीठा पान खाया करें। न मसाला की जगह मीठा पान खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पान मसाला अच्छी चीज नहीं है। इसके बदले अच्छी चीजों को खाने की आदत होनी चाहिए। पान मसाले का बिहार ही नहीं पूरे देश के युवाओं को इसका विरोध करना चाहिए।

मैं उनका भतीजा इसलिए मैंने एंट्री का पर्चा लगाया, वे चाहे तो आ सकते हैं

रामनवमी के दिन अचानक से तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीटर पर एक पर्चा पोस्ट किया था जिसमें लिखा था एंट्री चाचा। इसके बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी। लेकिन मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने अपने पर्चे पर बयान दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि रामनवमी के मौके पर नीतीश कुमार को कोई पूछ नहीं रहा था। मैं उनका भतीजा हूं इसलिए मैंने एंट्री चाचा का पर्चा लगाया था। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर हमारी तरफ आने चाहें तो आ सकते हैं। उनका स्वागत है। तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार में शराबबंदी के बाद पान मसाला पर पाबंदी लगाने के लिए मुहिम चला रहे हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इससे पहले ट्वीट कर ट्वीट कर शराबबंदी के बाद गुटखा पर बैन लगाने की बात कही थी।

About Post Author

You may have missed