तेजप्रताप यादव ने बिहार रजनीगंधा तुलसी को बैन करने को खोला मोर्चा, प्रेस कॉन्फ्रेंस पैकेट फाड़ पैरों से कुचला

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार में गुटखा के खिलाफ मुहिम शुरू की है। तेजप्रताप मांग कर रहे हैं कि बिहार में गुटखा बैन होना चाहिए। मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने रजनीगंधा तुलसी के पैकेट को फाड़ दिया और पैरों के तले कुचलने लगे। इस संबंध में तेजप्रताप यादव ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई। अब जरा रजनीगंधा तुलसी बंद करवायें। आखिर में तेजप्रताप यादव ने लिखा… मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी।

तेजप्रताप यादव ने पान मसाला का विरोध किया है। रजनीगंधा-तूलसी को जमीन पर फेंकते हुए तेजप्रताप ने कहा कि इसकी जगह मीठा पान खा लीजिए लेकिन रजनीगंधा और तूलसी खाने से परहेज करें। यह सब अच्छी चीज नहीं है। पान मसाला की जगह अच्छी चीज खाने का काम करें। इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रामनवमी पर भी एक ट्वीट किया था, जिसे देखकर सब चौंक गए थे। दरअसल, रामनवमी के मौके पर तेजप्रताप ने लिखा, ENTRY नीतीश चाचा। तेजप्रताप के इस ट्वीट से बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ी हुई हैं।

About Post Author

You may have missed