तेज प्रताप यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में चल रहा इलाज, डॉक्टरों ने कहा-स्थिति सामान्य

पटना । हसनपुर से राजद विधायक तेज प्रताप यादव की फिर अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को दोपहर में तेज प्रताप यादव की तबयीत ज्यादा खराब हो गई।

करीबी सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप को फिर से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। उनके आवास पर जाँच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे डॉक्टर की निगरानी में हैं।

बता दें कि छह जुलाई को तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई थी। तेजस्वी ने फोन पर डॉक्टर से बातचीत की व उनसे सलाह ली है। उधर, डॉक्टरों ने कहा है कि स्थिति सामान्य है।

तेजप्रताप की तबीयत कई बार खराब हो चुकी है। उनके पेट में कोई दिक्कत है, जिसके कारण उनका अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है। पटना के एक बड़े अस्पताल में तेजप्रताप को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

About Post Author

You may have missed