बाढ़ : घाट पर नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली गंगा घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोर की डूबने से मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक अष्टमी को लेकर अभिषेक कुमार गंगा का जल लाने के लिए रैली घाट आया था। इस दौरान वह गंगा में स्नान कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अभिषेक उर्फ गोलू घर का इकलौता वारिस था। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
