नालंदा में छठ घाट पर डूबने से किशोर की गई जान, परिजनों का अपने स्टाफ पर हत्या का आरोप

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के छबिलापुर थाना क्षेत्र के साइडपर पैमार नदी में छठ घाट पर शुक्रवार के दिन डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। वही घटना के बाद परिजनों ने अपने ही स्टाफ पर पानी मे डूबा कर हत्या का आरोप लगा रहे। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव निवासी राकेश साह का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उनकी मिठाई की दुकान राजगीर पीटीसी के सामने है। जहां मनीष नामक स्टाफ दुकान में काम करता है। उसी के घर में छठ पूजा था। आज सुबह स्टाफ के साथ आदित्य कुमार पैमार नदी गया हुआ था। 8:30 बजे स्टाफ मनीष कुमार के द्वारा सूचना दी गई कि आदित्य का कहीं अता पता नहीं चल रहा।

काफी देर बाद नदी से आदित्य का शव बरामद किया गया। परिजन स्टाफ पर हत्या का आरोप लगा रहे। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। छबीलापुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पैमार नदी से किशोर का शव बरामद किया गया। परिजन जो भी आवेदन देंगे जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

About Post Author

You may have missed