मनीष कश्यप की सात दिन की रिमांड के लिए कोर्ट पहुंची तमिलनाडु पुलिस, सुनवाई बुधवार को

पटना। तमिलनाडु पुलिस यूट्यूबर मनीष कश्यप से और पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उसे और वक्त की जरूरत है। पुलिस ने मदुरई कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी है। इसे लेकर सोमवार को अपनी तरफ से एक अर्जी दाखिल की है। हालांकि, उनकी अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है। बुधवार को मदुरई कोर्ट सुनवाई करेगी और अपना फैसला सुनाएगी। इधर मनीष की 3 दिनों की रिमांड पूरी होने पर उसे जज के सामने पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पटना में मनीष कश्यप के वकील शिवनंदन भारती के अनुसार मदुरई कोर्ट में मनीष के खिलाफ 13 FIR दर्ज की है। कई केस में मनीष कश्यप से पूछताछ करनी है। इसे आधार बनाते हुए तमिलनाडु पुलिस ने कुल 7 दिनों की रिमांड मांगी। कोर्ट ने 5 अप्रैल तक के लिए मनीष कश्यप को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब बुधवार 6 अप्रैल को फिर से मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल, बिहारियों की पिटाई के वायरल फर्जी वीडियो मामले में तमिलनाडु की पुलिस पटना से मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर 29 मार्च को अपने साथ लेकर गई थी। वहां कोर्ट में पेश करने के बाद मनीष कश्यप 3 अप्रैल की सुबह 10 तक पुलिस की रिमांड पर था। वही दूसरी तरफ बिहार पुलिस की ईओयू अब मनीष कश्यप के मोबाइल की तलाश कर रही है। पटना के स्पेशल कोर्ट में पेशी के दरम्यान मनीष ने बयान दिया था कि उसने अपना मोबाइल नोएडा के फ्लैट पर छिपा रखा है। जिसके बाद ईओयू की टीम ने वहां छापेमारी की थी। मगर, न तो उस फ्लैट पर मोबाइल हाथ लगा और न ही मनीष कश्यप के करीबियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी में बरामद हुआ। इस कारण मोबाइल की तलाश अब भी जारी है। वहीं, मनीष कश्यप के पार्टनर, मणि द्विवेदी, ड्राइवर रजनीश सिंह और अयोध्या टाइम्स के रवि भट्‌ट की भी तलाश चल रही है। वहीं, इन सब के अलावा तमिलनाडु मामले में कई और ऐसे लोग हैं, जिन्हें ईओयू की तरफ से नोटिस भेजा गया है।

You may have missed