बोकारो: कसमार प्रखंड को स्वच्छ बनाने के लिए चलाया गया स्वच्छता अभियान*
स्वच्छ भारत अभियान कसमार प्रखंड के सभी पंचायतों में पूरे जोर सोर से चलाया जा रहा है !
कसमार बाजार टाँड़ मैं भी स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कसमार प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष श्री जदुनंदन जयसवाल, प्रताप सिंह, अनुराधा चौधरी, कपिल चौबे, धनलाल कपरदार, MD वाहद अंसारी, मेहरुल, नसरुल, जहांगीर खान, आंगनबाड़ी सेविका इत्यादि ने पूरे इलाके को स्वच्छ रखने संकल्प लिया