November 14, 2025

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले पर सुशील मोदी का लालू पर तंज़, बोले- जैसी करनी वैसी भरनी

पटना। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला बहुचर्चित चारा घोटाला केस का सबसे बड़ा मामला है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है। लालू कितने समय जेल में रहेंगे अदालत इस पर 21 फरवरी को सुनवाई करेगी। मंगलवार को चारा घोटाला केस में सीबीआई कोर्ट के फैसले के समय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अदालत परिसर में मौजूद रहे। लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी तो वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि निचली अदालत का फैसला होगा तो हम हाईकोर्ट जाएंगे हाईकोर्ट का फैसला होगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के डोरंडा मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है और इसको लेकर तमाम पार्टियों की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। सुशील मोदी ने कहा कि, जैसी करनी वैसी भरनी। लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए जिस तरह से गरीबों को लूटने का काम किया उसी का परिणाम है कि पांचवें मामले में उन्हें सजा हुई है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 136 करोड़ का मामला उस जमाने का है जिसे आज के लिहाज से देखा जाए तो ये 765 करोड़ होगा। लालू कहते हैं कि राजनीति विद्वेष से उन्हें फंसाया गया है। लेकिन लालू जी ये पांचवां मामला है जिसमें कोर्ट ने आपको दोषी करार दिया है। स्वयं रेल मंत्री थे जब ये मामला आया था। अगर इनका वश चलता तो कब का मामले को रफा दफा कर दिया जाता।

मंगलवार सुबह अदालती कार्रवाई शुरू हुई। इसमें लालू प्रसाद सहित 99 आरोपित अदालत में पेश हुए। इस मामले के दो आरोपित गंभीर रूप से बीमार हैं। लेकिन, अदालत ने सभी आरोपितों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। अदालत ने लालू यादव समेत 75 अभियुक्तों को दोषी ठहराया है। वहीं 24 अभियुक्त को बरी किया गया। डोरंडा कोषागार से 139।35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। शुरुआत में 170 आरोपित थे। इनमें से 55 की मौत हो गयी है।

You may have missed