सुशील मोदी ने बोला राजद पर बड़ा हमला, अपराध का राजनीतिकरण किसने किया?

पटना। सुशील मोदी के आज ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हत्या की चुनिंदा घटनाओं पर बयानबाजी करने से पहले राजद को बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन और रीतलाल यादव जैसे बाहुबलियों को नेता बनाकर अपराध का राजनीतिकरण किसने किया? लालू-राबड़ी के शासन में जिन ताकतों का दुस्साहस बढ़ाया गया, उनके रक्तबीजों का सफाया करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। राजधानी में जो शूटर मारा गया, उसके तार भी राजनीतिक फंडिंग करने वालों से जुड़े थे। 24 घंटों के भीतर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी साबित करती है कि कानून का राज ही एनडीए की यूएसपी है। अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी हमेशा विदेशी नागरिक को सही और अपने देश की सरकार को गलत मानने के आत्मघाती दुराग्रह से पीड़ित हैं, इसलिए वे डोकलाम विवाद के समय चीनी राजदूत से मिलते हैं और राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति की बात पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं। वे पाकिस्तान की मदद करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाकर सेना का मनोबल बढाने में उन्हें राजनीति नजर आती है।

About Post Author

You may have missed