PATNA : कंकड़बाग में छत से गिरकर 9वीं क्लास की छात्रा की मौत, छात्रावास में रहकर करती थी पढ़ाई

पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत हो गई है। निधि कुमारी 9वीं की छात्रा बताई जा रही है जो मूल रूप से सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर की रहने वाली थी। हालांकि निधि के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया है। कंकड़बाग इलाके के न्यू बायपास स्थित एक निजी विद्यालय के छठे मंजिले से छात्रा निधि कुमारी की गिरकर मौत हो गई है। घटना 14 अगस्त की बताई जा रहा है। जहां रात करीब 11:30 बजे छात्रा छत से गिर गई। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। निधि स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर थानेदार रविशंकर सिंह का कहना है कि परिजनों ने किसी पर आप नहीं लगाया है।
छठे मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत
वहीं मौत के बाद पूरे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्रों के बीच अफवाह फैली थी है कि निधि को टॉर्चर किया गया था, जिसके बाद निधि ने सुसाइड किया है। घटना के बाद यह अफवाह फैली थी कि छात्रा को स्कूल में टॉर्चर किया जाता था। 14 अगस्त को भी निधि को टॉर्चर किया गया था जिसके बाद उसने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार सुसाइड का मामला नहीं है और ना ही परिजनों ने कोई आरोप लगाया है।

About Post Author

You may have missed