October 28, 2025

PATNA : कॉलेज में एमबीए छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, जांच जारी

पटना। राजधानी पटना में एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में एमबीए छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कॉलज परिसर में छात्रा के साथ एक छात्र ने छेड़खानी की थी। इस दौरान आरोपी छात्र की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मामले की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। आरोपी छात्र को कोतवाली थाने को सुपुर्द कर दिया है। इसकी पुष्टि कोतवाली डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने की है। उन्होंने बताया कि मोकामा के रहने वाले निशांत गौरव ने कॉलेज में एमबीए छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता के लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, आरोपी के नशे की हालत में होने की जानकारी सामने आई थी। जिस पर कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने आरोपी के नशे में होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से भी नशे के सेवन को लेकर बातचीत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You may have missed