बिहारशरीफ पहुंचे विजय सिन्हा को पुलिस ने दंगा पीड़ितों से मिलने से रोका, नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से मांगा इस्तीफा

पटना। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंचे। वे उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए गए युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां उनके काफिले को बाइपास में 17 नंबर मोड़ पर निषेधाज्ञा का हवाला देकर रोक दिया गया। इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष को उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए युवक गुलशन के घर जाने से भी मना कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा 11 सदस्यीय दल के साथ बिहारशरीफ पहुंचे हैं। स्थानीय सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महागठबंधन के नेता सद्भावना मार्च निकाल रहे हैं लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बिहारशरीफ उपद्रव की सिटिंग जज से जांच कराई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उनसे अपना गृह जिला नहीं संभल रहा है, प्रदेश क्या संभालेंगे। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

About Post Author

You may have missed