लालू यादव की संगत में अब मुख्यमंत्री भी लाठी चलाने वाले लाठीबाज बन गए है : जीतनराम मांझी

पटना। बीजेपी नेताओं और कार्यकतार्ओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज हो गई है। सरकार और विपक्ष में शामिल दल इस मामले को लेकर अपनी अपनी दलील दे रहे हैं। इसी बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश और लालू पर एक साथ तंज किया है। मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार पर संगत का असर हो गया है। जिन लोगों के साथ नीतीश आज सरकार चला रहे हैं उनका तो काम ही रहा है लाठी में तेल पिलाना और लाठी चलाना। जीतन राम मांझी आज बीजेपी के जिला महामंत्री विजय सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए फतुहां पहुंचे थे। बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद मांझी महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि आनंदोलन को दबाने के लिए सभी के ऊपर लाठी बरसाना नीतीश कुमार की नियती बन गई है। जो कोई भी बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके ऊपर लाठी चलवाकर उसे शांत करा दिया जाता है। शिक्षक हो या नौकरी मांगने वाले बिहार के युवा नीतीश कुमार ने लाठी के बल पर सभी की आवाज को दबाने का काम किया है। जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार आज जिसके संगत में हैं, उसका काम ही था तेल पिलाना और लाठी चलाना और आज नीतीश कुमार भी उसकी संगत में पड़कर वही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के राजभवन मार्च में शामिल होंगे और राज्यपाल के माध्यम से मांग करेंगे कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो। मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने लोगों और प्रशासन से कहलवा रहे हैं कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में पिटाई से नहीं हुई है लेकिन वह पूरी तरह से झूठ है। सरकार इस मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है।

About Post Author

You may have missed