पूर्णिया में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, दबोचे गये तीन कुख्यात
अमृतवर्षाः पूर्णिया में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने तीन कुख्यात अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी है साथ हीं भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने इस बड़ी कार्रवाई को आज शुक्रवार की सुबह अंजाम दिया. कटिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने राहुल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह और मोहम्मद लब्बू को धर दबोचा है.बताया जाता है कि आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि इन तीनों कुख्यातों के पास हथियार का बड़ा जखीरा है. इसके साथ ही साथ इस बात की भी जानकारी थी कि ये तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं