अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू : पटना में गंगा किनारे SSB जवानों ने किया योगाभ्यास, बोले- योग शरीर को स्वस्थ रखता है

पटना। राजधानी पटना में आज SSB के जवानों ने गंगा किनारे योगाभ्यास किया है। बता ददे की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को SSB के 40 वाहिनी बटालियन के जवानों ने दीघा के गंगा मरीन ड्राइव पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। बता से की आम लोगों के साथ SSB के कमांडेंट और जवानों ने एक साथ योग किया और लोगो को इसके प्रति जागरूक किया। वही योगाभ्यास के साथ-साथ लोगो को बताया गया की योग को करने से शरीर के किस भाग को फायदा पहुंचता है। यह भी बताया गया की नियमित रूप से योग करने से शरीर में एनर्जी आने के साथ ही शरीर को स्वस्थ रखता है। वही इस मौके पर SSB कमांडेंट स्वर्णा सजवान ने कहा कि हमारे जवानों के साथ ही स्थानीय लोग भी इस योगाभ्यास में भाग लेते हैं। उन्हें हम योग करना सिखाते हैं, ताकि लोग हेल्दी रह सके।

About Post Author

You may have missed