श्रीनगर में आतंकी हमला,दो पुलिसकर्मी की मौत,एक घायल,तीन वर्ष के बाद हुआ हमला

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर के नौगाम में आतंकियों के फायरिंग की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो पुलिस‍कर्मियों की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है। इलाके को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और उससे पहले हुई इस घटना ने एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया है।नौगाम राजधानी श्रीनगर में आता है। बताया जा रहा है कि हमला सेंट्रल श्रीनगर में नौगाम बाइपास के करीब हुआ है। घायल पुलिसकर्मी को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है। फिलहाल इस घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। इससे पहले गुरुवार को साउथ कश्‍मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में सुरक्षा बलों के ठिकाने का भांड़ाफोड़ किया था। इस घटना में तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया था। जिस समय आतंकियों के अड्डे का पता लगा उस समय जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस, सेना की 50 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और सीआरपीएफ की 130 बटालियन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही थी।15 अगस्‍त से पहले आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं और इसको लेकर देश में तमाम शहरों में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है।हाल ही में जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 को खत्‍म करने की पहली वर्षगांठ भी मनाई गई, जिसको लेकर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान किसी भी तरह से भारत में एक बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगा हुआ है।

About Post Author

You may have missed