बिहार : नवादा में जिला प्रशासन की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन, DM ने दीप जलाकर किया उद्घाटन

नवादा। बिहार के नवादा जिलें के हरिशचंद्र स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन DM उदिता सिंह, ADM उज्जवल कुमार और सदर SDO उमेश कुमार भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के स्कूली बच्चे शामिल हुए। वही आगे DM ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बिहार के बच्चे केवल पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। हमारा अभिभावक और समाज भी यही सिखाता है। लेकिन खेल के क्षेत्र में भी आज के बच्चे अपना कैरियर बना रहे हैं, ऐसे में हाथ के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं DM ने सभी बच्चों की खूब प्रशंसा भी की कहीं आज बिहार खेल की जगत में काफी आगे बढ़ रहा है। वही SDO उमेश कुमार भारती ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चे अनुशासित ढंग से खेले। किसी प्रकार की परेशानी होने पर जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि खिलाड़ियों के लिए मेडिकल टीम के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दिए हैं। आपको बता दें कि इस पूरे खेल में 72 विद्यालय शामिल हुए हैं जो 14 प्रखंड के अंतर्गत आता है। सभी विद्यालय के खिलाड़ियों अपने अपने खेल के प्रति सजग है। वही इस खेल का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक नवादा की हरिजन स्टेडियम में आयोजन किया गया है।

About Post Author

You may have missed