PATNA : कदमकुआं में सिपाही से मोबाइल की छिनतई, घटना को अंजाम देकर बाइक से भागे बदमाश

पटना। राजधानी पटना के सेंट्रल सिटी एसपी ने झपटमारों पर नियंत्रण करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाया है। इसके बाद भी झपटमार गिरोह सक्रिय है। आज सोमवार की सुबह बिहार पुलिस के एक सिपाही का मोबाइल फोन बदमाशों ने झपट लिया। इसके बाद तेज रफ्तार बाइक से फरार हो गए। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के पिरमुहानी इलाके का है। पीड़ित सिपाही अनूप कुमार अपने किसी रिश्तेदार के घर आए थे। सिपाही की मानें तो रिश्तेदार के घर से वह उनके बच्चे के लिए दूध लाने और खुद की दाढ़ी बनाने के लिए सड़क पर निकले। पीरमुहानी चौक पर बात करते जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट लिया और तेजी से फरार हो गए। इस घटना के बाद अनूप कुमार आनन-फानन में कदमकुआं थाना पहुंचे और पूरे छिनतई की घटना की लिखित शिकायत की। अनूप ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो औरंगाबाद के दाउदनगर थाने में पदस्थापित हैं। घटना के बाद उन्होंने मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाशों का दौड़ कर पीछा भी किया। इसी दौरान कदमकुआं थाने की गश्ती टीम भी आ गई। हालांकि बदमाशों ने बाइक की गति तेज कर दी और इस कारण अनूप और पुलिस टीम के सामने ही दोनों बदमाश भागने में सफल हो गए। कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में बाइक चोरी, मोबाइल छिनतई और चेन छिनतई के कई मामले दर्ज किए गए हैं। सिटी एसपी वैभव शर्मा की मानें तो इसी तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक स्पेशल टास्क फोर्स गठन किया है। हालांकि अपराधी लगातार पुलिस के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर छिनतई की घटना अंजाम दे रहे हैं।

About Post Author

You may have missed