पटना में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी से बदमाशों ने छीना मोबाइल, लोगों ने पड़कर जमकर पीटा

पटना। राजधानी में सूखे नशे ने युवाओं को पूरी तरह से अपने जद में ले लिया है। युवा वर्ग इस नशे की लत को पुरा करने के लिए छोटे से छोटे वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पटना में आईटीबीपी यानी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की परीक्षा देने आए छात्र रवि कुमार से मोबाइल झपट लेने का है। जिसका विरोध और धर पकड़ करने पर बदमाशो ने उसके हाथो पर ईट से वार कर घायल कर दिया है। मामला कदमकुआ थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास का है। जहां रवि से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस वक्त मोबाइल झपट लिया। जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन जा रहा था। मोबाइल छीनने के बाद दोनों बाइक से भागने लगे। रवि और उसके दोस्त ने दोनों का पीछा करना शुरू किया। जिस दरमायां स्नैचर की बाइक दूसरे गाड़ी से टकरा गई और दोनों गिर पड़े। रवि हिम्मत का परिचय देते हुए दोनों को पकड़ अपने मोबाइल को लेने की कोशिश करने लगा। इतने में एक स्नैचर ने पास पड़े ईट रवि के हाथ पर दे मारा। जिससे उसके हाथ में चोट आई है। इधर इस घटना को देख स्थानीय लोग भी इकट्ठा हुए और दोनों की जमकर धुनाई कर दोनों बदमाशो को कदमकुआं थाना के गश्ती दल के हवाले कर दिया। पूछताछ में एक स्नैचर ने अपना नाम विशाल कुमार और दूसरे ने करण कुमार बताया। विशाल शेरशाह रोड, त्रिपोलिया का रहने वाला है। वहीं करण, मुसल्लहपुर का रहने वाला है। पुलिस दोनों स्नैचरों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है। रवि ने बताया कि पाटलिपुत्र थाना इलाके में ऑनलाइन एग्जाम का सेंटर था। पटना में मुसल्लहपुर में रहने वाले दोस्त के यहां ठहरे थे। परीक्षा देने के बाद मुसल्लहपुर से निकले और पैदल दोस्त के साथ दिनकर गोलंबर से ऑटो पकड़कर जंक्शन से ट्रेन पकड़ना था। इसी बीच घटना हो गई। रवि ने कहा कि मोबाइल तो मिल गया। लेकिन हाथ में चोट लगी है। घर जाकर एक्स-रे कराएंगे।

About Post Author

You may have missed