सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पिता का निधन,समर्थकों में शोक की लहर

सिवान।सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पिता श्री हसीबुल्लाह का निधन हो गया है।सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में बंद है। सिवान में उनके पैतृक निवास में उनके पिता हसीबुल्लाह का निधन हो गया है।पूर्व सांसद के पिता के निधन को लेकर उनके समर्थकों ने शोक व्यक्त किया है।पूर्व सांसद के पिता के निधन के समाचार प्रकाश में आने के बाद राज्य के कई राजनीतिज्ञों ने गहरा दुख प्रकट किया है। राजद के कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।विदित हो के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सीवान से चार बार सांसद रह चुके हैं।पूर्व सांसद शहाबुद्दीन 2004 में कई कांडों में वांछित होने की वजह से जेल चले गए।लंबे अर्से के बाद 2016 में उन्हें जमानत मिला था।मगर सिवान के चर्चित तेजाब हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उनका जमानत रद्द कर दिया गया।जिस कारण उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में जाना पड़ा।फिलहाल वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजायाफ्ता है।विगत लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था।मगर हार गई थी।एक समय था जब पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का सिक्का चलता था

About Post Author