छात्र और मजदूरों के वापसी के लिए छात्र राजद जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने किया अनशन

सीतामढ़ी।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर भाईयों के सम्मान में राजद अध्यक्ष लालू यादव,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजप्रताप यादव के आह्वान पर सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करते हुए छात्र राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में सीतामढ़ी छात्र राजद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं समर्थक अपने- अपने घर पर सांकेतिक अनशन कर बिहार सरकार को विरोध कर कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम किया। वही जिलाध्यक्ष मुकेश यादव अपने घर ग्राम तुरकौलिया में में दो घंटे के आमरण अनशन किया । मुकेश यादव ने कहा जिस तरह राशन वितरण में धांधली और राशन में नाम जुड़वाने पर जीविका दीदी द्वारा वसूली यह साबित करता हैं की वर्तमान सरकार हमेशा गरीबो के खिलाप हैं।बिहार से बाहर फंसे छात्र-छात्राओं, मजदूरों और युवाओं लगातार अपने गृह राज्य बुलाने की मांग करता हैं और ये सरकार अनसुनी कर असेंवेदनशीलता दिखाने की काम करता है।बिहार सरकार केंद्र के मोदी सरकार पर पल्ला झाड़ रही हैं और बोलते है की हम लॉक डाउन के पालन कर रहे । मुख्यमंत्री जी जब आदमी के जान भूख से ही चल जाएगी तो लॉक डाउन पालन कौन करेगा,किससे हम सामाजिक दुरी बनाएंगे।इसलिए सकुशल अन्य राज्यों में फंसे लोगों को अपने गृह राज्य बुलाए उन्हें आईसोलेट कर घर पहुचाए। तेजस्वी यादव जी के अथक प्रयास के बाद उनके बातो को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार निर्देश जरी किया और बोला की बिहार सरकार अन्य राज़्यों में फंसे छात्रो एवं मजदूरों को वापस लाए।इसके बावजूद जनादेश को बेचकर सत्ता में आने वाली सरकार के मुख्यमंत्री और सुशील मोदी ने कहां मेरे पास संसाधन नही हैं हम उनको वापस लाने में असमर्थ हैं जो बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को 2000 बस देने का काम किया और केंद्र सरकार से कहा की बसें नही हैं तो ट्रेन की व्यवस्था की जाय।मुकेश यादव ने जिला प्रशासन से कहा की कुछ पंचयात को छोड़ दे तो किसी भी पंचायत में मुफ़्त मास्क वितरण और सेनेटाइजर छिड़काव नही हुआ हैं।जिसकी जाँच कर दोषी अधिकारी और प्रतिनिधि पर करवाई करे। जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं वो सीतामढ़ी जिलावासियों के लिए खतरनाक साबित होगा।
