सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का पीएम ने किया उद्घाटन
अमृतवर्षाः सिक्किम में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। पाकयोंग हवाई अड्डा पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है।पीएम मोदी इसके लिए रविवार शाम ही गंगटोक पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए सड़क के रास्ते ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। रविवार को सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया।पाकयोंग हवाई अड्डे की आधारशिला 2009 में रखी गई थी जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी. अधार शिला रखे जाने के 9 साल बाद सिक्किम को उसका पहला हवाई अड्डा मिल गया. इसे 605 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. पाकयोंग हवाई अड्डा सिक्किम की राजधानी गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है. अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है.