सीवान में ब्लैक फंगस का मरीज मिलने से हडकंप, पीएमसीएच रेफर

सीवान। बिहार के सीवान जिलें के हुसैनगंज प्रखंड के एक गांव में ब्लैक फंगस का मरीज मिला है। 62 वर्षीय किशनदेव साह में ब्लैक फंगस के कई लक्षण मिले हैं। किशनदेव साह को एक आंख से अचानक दिखना बंद हो गया और चेहरे पर कुछ दाग दिखाई देने लगा। यह देख परिजन उन्हें लेकर सीवान के ही एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए। यहां से ब्लैक फंगस का लक्षण बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, ब्लैक फंगस के शिकार हुए 62 वर्षीय किशनदेव की शुगर हाई थी। किडनी की भी शिकायत थी और हार्ट पेशेंट भी थे। इसके बाद एक आंख से दिखाई देना बंद हुआ था। आंख के पास में ही कुछ घाव जैसा जख्म भी दिखा है। यह सारे लक्षण पाए जाने के बाद ही सदर अस्पताल से डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बार जिले में ब्लैक फंगस का ये सबसे पहला केस है। ब्लैक फंगस को लेकर अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं दिखा। हालांकि ये पहला केस है लेकिन आने वाले समय में अगर व्यवस्था नहीं की गई तो ये जानलेवा भी हो सकता है।

About Post Author

You may have missed