कारगील चौक से सरकारी बस स्टैंड की हुई शिफ्टिंग, भीषण जाम को लेकर हुआ फैसला

पटना। गांधी मैदान कारगील चौक से सरकारी बस स्टैंड को हटा दिया गया है। यह फैसला गांधी मैदान और उसके आस-पास मेट्रो कार्य के निर्माण और रोज लगने वाले जाम को लेकर लिया गया है। इन दिनों 26 जनवरी की तैयारी के कारण भी गांधी मैदान के आसपास बसों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। अब सरकारी बसों और सीटी बसों का ठहराव गंगा पथ पर किया जाएगा। अब यहीं से सरकारी बसें अलग अलग जगहों के लिए मिलेंगी। गांधी मैदान के आसपास लगने वाले भीषण जाम को देखते हुए कारगील चौक से सरकारी बस स्टैंड को शिफ्ट करके गंगा पथ पर ले जाया गया है। साथ ही अब सीटी बसें भी गांधी मैदान नहीं जा सकेगी। इन बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। अब जो भी बस गोरीया टोली भट्टाचार्या होते हुए रामगुलाम चौक से जेपी गोलम्बर होते हुए कारगील चौक से बस स्टैण्ड में पार्किग होती थी। उन सभी बसों का परिचालन जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय होते हुए जेपीगंगा पथ की ओर होगी। जेपी गंगा पथ पर ही बसों की पार्किंग होगी। साथ ही रेलवे स्टेशन और डाकबंगला चौराहा से आने वाला बस जेपी गोलम्बर होते हुए चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय होते हुए जेपी गंगा पथ जायेगी। कोई भी बस का परिचालन छज्जुबाग होकर नहीं होगा। साथ ही पटना के अलग अलग ट्रैफिक पोस्टों पर विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

About Post Author

You may have missed