प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी : अगले 4 दिनों में 4 डिग्री चढ़ेगा तापमान, अभी नही मिलेगी राहत

पटना। उत्तर पूर्वी बिहार में मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला खत्म होने का पूवार्नुमान जारी किया है। इसके साथ ही ये भी संभावना जताई है कि अगले 4 दिन तक बिहार को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली। वहीं अगले 3 दिन तक पारे के 2-4 डिग्री सेल्सियल ऊपर चढ़ने का पूवार्नुमान जारी किया गया है। बीतें 24 घंटों में बिहार का डेहरी सबसे गर्म रहा जहां रात में भी हवाओं ने लोगों को राहत नहीं दी। यहां का अधिकतम पारा 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पटना में हाल ठीक रहा और यहां का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने बिहार के अलग-अलग जिलों के हिसाब से अधिकतम तापमान के औसतन 36 से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया है।

वही राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों ने गर्मी से संबंधित बीमारी के साथ आने वाले मरीजों के लिए समर्पित वार्ड बनाए हैं या कुछ बिस्तरों को चिह्नित कर दिया है। इसके साथ-साथ अप्रैल में भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ-साथ पीएमसीएच में छह बेड का वार्ड बनाया गया है और जरूरत पड़ने पर इसे दस बेड तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में भीषण पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की 247 उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था। डायरिया के मरीजों और गर्मी से संबंधित अन्य दिक्कतों के साथ आने वालों के इलाज के लिए जरूरी सभी जरूरी दवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

About Post Author

You may have missed