PATNA : आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद फुलवारीशरीफ थाना में दर्ज मामलों में फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी

  • कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद गली-गली फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चस्पा होंगे पोस्टर

फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के नया टोला इलाके में चल रहे पीएफआई और एसडीपीआई के संगठन की आड़ में चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल मामले में फुलवारी शरीफ थाना में दर्ज कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि फुलवारी में आतंकी मॉडल के खुलासे के बाद फरार चल रहे 23 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीम फुलवारी शरीफ के मखदूम रस्ती नगर , मिल्लत कॉलोनी समेत कई इलाकों में छापेमारी की। हालांकि इस दौरान किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक एटीएस भी इस मामले में तफ्तीश कर रही है। बताया जाता है कि एटीएस की टीम फुलवारीशरीफ में देर रात तक डटी रही। अगर ये संदिग्ध आतंकी जल्द नहीं पकड़े गए तो पुलिस गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। इसके बाद संदिग्धों के ठिकानों पर गली-गली पोस्टर चस्पा किए जाएंगे और उनकी संपत्ती की जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शुक्रवार और शनिवार को हुई छापेमारी से फुलवारी शरीफ शहरी इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा है। हर तरफ इलाके में छापेमारी में किसकी गिरफ्तारी हुई या गिरफ्तारी नहीं हुई इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं स्थानीय थाना पुलिस और एएसपी इस मामले में कुछ भी बयान देने से परहेज कर रहे हैं। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच चल रही है ऐसे में उन्हें नहीं पता कि छापेमारी हुई है या नहीं।

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में एसडीपीआई व पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तथाकथित टेरर कैंप का खुलासा होने के बाद 23 संदिग्ध आतंकी फरार हैं। इस मामले में पुलिस ने कैंप चलाने वाले अतहर परवेज , सहयोग करने वाले अरमान मलिक व मकान मालिक रिटायर सब इंस्पेक्टर जलालुद्दीन खा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वह फुलवारी शरीफ के ही मुनीर कॉलोनी में रहने वाले मरगूब अहमद दानिश गिरफ्तारी भी एक दूसरे मामले में हुई है जिसमें भारत के खिलाफ कई तरह की गैर संवैधानिक गतिविधियां चलाने के आरोप में उसे जेल भेजा गया है। गौरतलब हो कि फुलवारी शरीफ थाना में देश विरोधी गतिविधियों के संचालन के मामले खुलासा होने के बाद 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिनमें पटना के फुलवारी शरीफ समेत बिहार के विभिन्न जिलों के लोग शामिल है। इस मामले में फरार चल रहे 23 संदिग्धों की तलाश में एनआईए, बिहार पुलिस की एसआईटी और एटीएस इनकी तलाश के लिए बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। ये सभी पीएफआई और उससे जुड़े संगठन एसडीपीआई से जुड़े हुए हैं। बताया जाता है कि पटना में फुलवारी शरीफ सब्जीबाग समेत मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, छपरा समेत अन्य जिलों में पीएफआई और एसडीपीआई के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसआईटी अब गली-गली इनके पोस्ट चस्पा करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान स्थित एग्जीबिशन रोड में पीएफआई और एसडीपीआई के ठिकानों पर इनकी तलाश की। इसके अलावा नालंदा, सारण, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर समेत अन्य 10 जिलों में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई।

About Post Author

You may have missed