सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयो मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में दिनभर होता रहा अभिषेक।

फुलवारीशरीफ | सावन की अंतिम सोमवारी पर  मास के हर सोमवारी सुबह से ही शिव मंदिरों और शिवालयों में शिव भक्तों  की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई | महिलाओं व युवतियों में भोले भंडारी से अपनी अपनी मन्नते पूरी कराने शिवलिंग पर जल दग्ध बेल पत्र धतूरा पुष्प आदि चढाने की होड़ लगी रही | सुबह से शाम तक शिवालयो में जलाभिषेक को श्रद्दालु उमड़ते रहे | बोल बम व हर हर महादेव का जयकारों से शिवालय गूंजते रहे | फुलवारी शरीफ के प्रखंड स्थित प्राचीन शिव मंदिर , बिडला कॉलोनी,रानीपुर , चकमुसा के नकटी भवानी , भुसौला दानापुर , वाल्मी , जानीपुर , फुलवारी थाना परिसर शिव मंदिर , सिपारा , अनीसाबाद , बेउर,परसा,पुनपुन , संपतचक , गोपालपुर ,गौरीचक , बेलदारीचक,राम कृष्णा नगर,जगनपूरा आदि आस पास के तमाम शिवालयो और मंदिरों में शिव लिंग पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तो की कतारें लगी रही | सोमवारी को लेकर बिहार में शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।

About Post Author

You may have missed